भारतवंशी महिला को 22 साल की कैद, सौतेली बेटी की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में…

अमेरिका में भारतीय मूल की महिला शमदई अर्जुन (55) को अपनी नौ साल की सौतेली बेटी की हत्या करने के जुर्म में 22 साल कैद की सजा सुनाई गई है। अदालत ने सजा सुनाते समय महिला के अपराध को अकल्पनीय करार दिया है।

न्यूयॉर्क के क्वींस में रहने वाली शमदई ने अगस्त, 2016 में अपनी सौतेली बेटी अंशदीप कौर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में क्वींस की अदालत ने महिला को सोमवार को सजा सुनाई। उसे पिछले माह दोषी करार दिया गया था। सजा के एलान के बाद क्वींस के कार्यवाहक अटार्नी जॉन रियान ने एक बयान में कहा, ‘बच्ची महज नौ साल की मासूम थी। कोर्ट ने ऐसी सजा सुनाई है, जिससे महिला फिर कभी आजाद नहीं रह पाएगी। कोर्ट में दिए बयान के अनुसार, एक चश्मदीद ने 19 अगस्त, 2016 को शमदई को अपने अपार्टमेंट से पूर्व पति रेमंड नारायण और अपने दो पोतों के साथ बाहर निकलते देखा। बेटी के बारे में पूछने पर उसने कहा कि वह बाथरूम में है और अपने पिता सुखजिंदर सिंह का इंतजार कर रही है। शमदई ने रेमंड को तलाक देने के बाद सुखजिंदर से शादी कर ली थी।

बाथटब में मिली थी मृत-  बाथरूम की लाइट कई घंटों से जलती देख इस चश्मदीद समेत पड़ोसियों ने लड़की के पिता सुखजिंदर सिंह को फोन किया। बाथरूम का दरवाजा तोड़ने पर लड़की बाथटब में मृत पाई गई। उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे।

कई बार दी थी जान से मारने की धमकी-  क्वींस के असिस्टेंट अटार्नी माइकल कर्टिस के अनुसार, शमदई ने कई बार लड़की को जान से मारने की धमकी दी थी। भारत से अमेरिका आने के तीन माह बाद ही उसकी हत्या कर दी गई थी। वह अमेरिका आने के बाद अपने पिता सुखजिंदर और सौतेली मां शमदई के साथ ही क्वींस के एक अपार्टमेंट में रह रही थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com