विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के यूएन में भाषण पर कांग्रेस के हमले से खफा बीजेपी ने पलटवार किया। पार्टी ने कहा- कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने विदेश मंत्री नहीं बल्कि देश का अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मनमोहन सिंह को ‘देहाती औरत’ कहा था तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित पूरी बीजेपी मनमोहन सिंह के लिए खड़ी थी, उन्होंने कहा था कि नवाज शरीफ कौन होते हैं 125 करोड़ देशवासियों के पीएम का अपमान करने वाले? उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान भी सबूत मांगता था और कांग्रेस पार्टी भी मांगती थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal