दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार को निशाने पर लिया। कोरोना मरीजों की दुर्दशा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद पात्रा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दिल्ली सरकार पर कोविड-19 महामारी में राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि दिल्ली सरकार को इस मुद्दे पर सड़क पर उतर कर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मरीजों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार हो रहा है।
पात्रा ने कहा कि हम सब चाहते हैं कि दिल्ली वाले स्वस्थ रहें, लेकिन आज हजारों की तादाद में मरीज सामने आ रहे हैं। लोगों को बहुत सारी असुविधाएं हो रही हैं। ऐसे में राजनीति छोड़कर दिल्ली के राजनेताओं और दिल्ली सरकार को सड़क पर उतरना चाहिए और लोगों की चिंता करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रचार के माध्यम से इस गंभीर समस्या को राजनीतिक रूप देने में लगी हुई है। हम आशा करते हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री इन बातों पर ध्यान देंगे। दिल्ली में कोरोना जांच बढ़ाने की जरूरत है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आज ही सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि दिल्ली के अस्पतालों में बुरा हाल है। शवों की दुर्दशा हो रही है। दिल्ली में गटर से लाशों को निकाला जा रहा है।
नालों में शव मिल रहे हैं। इस अमानवीयता को बंद किया जाए और अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर संज्ञान लें। उन्हें लाशों के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करना होगा।
पात्रा ने कहा कि यह समय आक्रामक राजनीति का नहीं बल्कि साथ मिलकर काम करने का है। केंद्र सरकार हर सहयोग के लिए तैयार है। मैं बस इतना चाहता हूं कि केजरीवाल केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलकर काम करें।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर सहयोग के लिए तैयार थी और तैयार रहेगी। हमसे जो भी सहयोग मांगा गया, हमने दिया। हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर राजनीति न की जाए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
