बड़ी खबर: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की

चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर रहा है। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा। आयोग 15 राज्यों में एक लोकसभा सीट और 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा भी कर सकता है। बिहार में वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर उप चुनाव होना है।

वहीं 64 विधानसभा सीटों में मध्यप्रदेश की 27 सीटें शामिल हैं, जहां उपचुनाव होना है। इन 27 सीटों में से अधिकतर कांग्रेस के बागी सदस्यों के पार्टी तथा विधानसभा से इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुईं थीं। पिछली बार बिहार में पांच चरणों में चुनाव हुए थे।
– तीसरे चरण में 15 जिलों में मतदान होंगे।
– दूसरे चरण में 17 जिलों में मतदान होंगे
– पहले चरण में 16 जिलों में मतदान होंगे। 31, 000 मतदान केंद्रों पर मतदान डाले जाएंगे।
– तीन चरणों में होंगे चुनाव।
– सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने पर कार्रवाई की जाएगी।
– उम्मीदवारों पर चल रहे मुकदमों की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी।
– उम्मीदवारों के बारे में वेबसाइट पर जानकारी देनी होगी।
– नामांकन के लिए केवल दो लोग जा सकेंगे।
– सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर रहेंगे।
– चुनाव प्रचार वर्चुअल होगा।
– आपराधिक प्रकरणों के बारे में अखबार में विज्ञापन देना होगा।
– नामांकन ऑनलाइन भी किया जाएगा।
– पांच से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं कर सकते।
– राज्य में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) इस घोषणा के साथ लागू हो गई है। एमसीसी दिशानिर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए आयोग पहले ही विस्तृत व्यवस्था कर चुका है।
– कोरोना संक्रमित मरीज मतदान के अंतिम घंटों में ही अपना वोट डाल सकेंगे। वे ऐसा स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में करेंगे।
– नामांकन में दो से ज्यादा वाहनों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
– चुनाव प्रचार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक होगा।
– मतदान के समय को एक घंटे के लिए बढ़ाया गया है। सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान होंगे। हालांकि, यह वामपंथी-प्रभावित क्षेत्रों पर लागू नहीं होगा।
– सात लाख सेनिटाइजर, छह लाख पीपीई किट और 46 लाख मास्क का इंतजाम किया गया है। छह लाख फेस शील्ड का इंतजाम किया गया है।
– 29 नवंबर को बिहार विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है ।
– राज्य में कुल वोटर सात करोड़ 18 लाख हैं जिसमें महिला वोटर तीन करोड़ 39 लाख हैं।
– एक बूथ पर एक हजार मतदाता ही वोट डाल सकेंगे।
– मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना संकट की वजह से दुनिया के 70 देशों में चुनावों को टाल दिया गया।
– बिहार में कोरोना काल में सबसे बड़ा चुनाव।
– चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com