सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है. 2 घंटे तक चली इस पूछताछ में रिया से जांच जारी है लेकिन उनके भाई ईडी दफ्तर से निकल आए हैं. रिया के पिता भी ED दफ्तर में मौजूद हैं.
रिया से सीए और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी भी ईडी ऑफिस में मौजूद हैं. रिया से ईडी की पूछताछ 5-6 घंटे तक चल सकती है. ईडी रिया से तीखे सवाल पूछ सकती है. रिया पर सुशांत सिंह के अकाउंट से 15 करोड़ निकालने का आरोप है. रिया पर ये आरोप सुशांत के पिता ने लगाए हैं.
रिया के साथ ईडी दफ्तर आए रिया के भाई शोविक वहां से निकल चुके हैं. 2 घंटे से ज्यादा वहां वक्त बिताने के बाद शोविक को जाने के लिए कहा गया. जब शोविक से मीडिया ने सवाल किए तो उन्होंने बिना कुछ कहे वहां से निकल जाना बेहतर समझा.
ईडी ये भी जानना चाहेगी कि क्यों सुशांत के अकाउंट से रिया को लाखों के ट्रांजैक्शन हो रहे थे. रिया की प्रॉपर्टी और उनके द्वारा की गई लेन-देन से जुड़े सवाल किए जाएंगे. सुशांत के सीए संदीप श्रीधर से ईडी पूछताछ कर चुकी है.
रिया के सीए को भी 2 बार समन भेजा गया था लेकिन वे नहीं पहुंचे. लेकिन 7 अगस्त रिया के सीए को भी ईडी के सामने पेश होना पड़ गया है. रिया के बाद ईडी उनके परिवार को भी समन भेज सकती है. सुशांत के घर में हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा से ईडी पूछताछ कर चुकी है.