श्रीदेवी के आक्समिक निधन से आहत फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. पोस्ट में उन्होंने बताया है कि जिस दिन श्रीदेवी का निधन हुआ था (24 फरवरी), उसी दिन उन्होंने उनसे बात की थी.
वॉग मैगजीन ने मनीष का पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है-‘ ये पहली बार है, जब मैंने किसी करीबी को खोया है. मैं उन्हें 28 साल से जानता था. हम शादी (मोहित मारवाह की) में साथ थे. अचानक उनकी बहन श्रीलता ने उनके अंतिम संस्कार के लिए मुझे सिल्क की साड़ी दी. मैंने उनसे उनके अंतिम रात को बात की थी. हमने जाह्नवी की फिल्म के बारे में बात की, हमने ये भी बात की कि शादी में खुशी कितनी सुंदर लग रही थी. उन्होंने उस दिन क्या खाया था, हमने इसकी चर्चा भी की थी. उनके चले जाने के इतने दिनों बाद भी मुझे उम्मीद रहती है कि मेरे फोन की घंटी बजेगी और वो मुझसे किसी आउटफिट या किसी प्रोजेक्ट के बारे में बात करेंगी.’
मनीष ने ये भी कहा कि श्रीदेवी कभी गॉसिप नहीं करती थीं. उन्होंने लिखा- ‘हमारी बातचीत में गॉसिप कभी नहीं आया. हम फिल्म, कपड़ों, फूड के बारे में बात करते थे. उन्होंने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा और किसी के बारे में कमेंट नहीं किया.’
उन्होंने ये भी बताया कि श्रीदेवी कमर्शियल और आर्ट सिनेमा को समान मानती थीं. कोई सिली सीन हो, कोई गाना हो या कोई जबरदस्त परफॉर्मेंस- अगर वो किसी बात की कमिटमेंट कर लेती थीं तो उसका पूरा सम्मान करती थीं.
श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ का इंतजार कर रही थीं. मनीष ने श्रीदेवी को कई साल तक स्टाइल किया था और अब वो जाह्नवी को भी स्टाइल कर रहे हैं. उन्होंने कहा- ‘जब दोनों बेटियां (जाह्नवी और खुशी) छोटी थीं तो मैं उनके लिए घाघरा-चोली बनाता था. अब मैं जाह्नवी के साथ उसकी डेब्यू फिल्म में काम कर रहा हूं. अपनी मां की ही तरह उनमें भी बहुत टैलेंट और अनुशासन है.’
आपको बता दें कि ‘धड़क’, मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक है. फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर है. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal