बॉलीवुड में मीटू अभियान की शुरुआत करने वाली तनुश्री दत्ता के बाद अब तक कई एक्ट्रेस सामने आकर अपनी आपबीती बता चुकी हैं जो आपने सुनी ही होंगी.

ऐसे में इस लिस्ट में बीते दिनों जरीन खान और सुरवीन चावला का नाम शामिल हुआ था और अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट एली अबराम का नाम शामिल हो गया है. हाल ही में एली ने बताया कि कैसे शुरुआती दिनों में उनके साथ बदसलूकी हुई थी.
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में एली ने कहा, ”अपने संघर्ष के दिनों जब वो डायरेक्टर्स से मिलती थीं तो वो उनसे अजीब तरह से हाथ मिलाया करते थे और जब उन्हें अपने दोस्त से इस बात का कारण पता चला तो वो हैरान रह गई थीं.” हाल ही में एली ने बताया- ”मैं दो डायरेक्टर्स से मिली, उन्होंने मुझसे हाथ मिलाते वक्त मेरे हथेली पर अपनी उंगली से स्क्रैच किया।
मैंने अपने दोस्त से इसका कारण पूछा तो वो ये सुनकर हैरान रह गया। उसने फिर बताया कि इसका मतलब था डायरेक्टर मेरे साथ सोना चाहता था।” आगे उन्होंने कहा- ”मुझे वजन कम करने के लिए कहा गया। मेरी हाईट कम है और मुझे मेरे दांतों के बारे में भी बोला गया।
एक लड़की ने मुझसे कहा कि मैं एक्टर नहीं बन सकती क्योंकि मेरी हाइट कम है। मैंने इग्नोर किया, इंडिया में रहने के दो महीने के अंदर ही मुझे लगने लगा कि शायद मुझसे ये नहीं हो पाएगा।”
इससे पहले सुरवीन चावला ने खुलासा किया कि ”वह पांच बार कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं।” उन्होंने बताया कि ”उनकी बॉडी पर कई निर्देशकों ने भद्दे कमेंट किए थे। एक डायरेक्टर ने ये तक कह दिया कि मैं आपका क्लीवेज लुक देखना चाहता हूं।
” इसी के साथ आगे सुरवीन चावला ने अन्य डायरेक्टर के बारे में बताते हुए कहा था- ”साउथ फिल्मों का एक डायरेक्टर मुझसे कह रहा था कि मैं आपके शरीर का एक-एक इंच देखना चाहता हूं। ये सुनकर मैं अपने कानों पर भरोसा नहीं कर पा रही थीं। मैं एक ऑडिशन देने गई थी वहां एक इंसान ने मुझसे कहा कि मेरा वजन ज्यादा है, जबकि मेरा वजन केवल 56 किलो था।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal