इसरो की अंतरिक्ष यान बनाने वाली शाखा यूआर. राव अंतरिक्ष केंद्र में कार्य कर चुके सौरजीत देबनाथ ने ब्रिटेन में टेलीविजन के सबसे कठिन माने जाने वाले क्विज टूर्नामेंट के अंतिम चरण में जगह बनाई है। वह इंपीरियल कॉलेज लंदन की चार सदस्यीय टीम में शामिल होंगे। कम्प्यूटेशनल विज्ञान में स्नातक कोलकाता के सौरजीत रोवर मिशन चंद्रयान-2 पर भी काम कर चुके हैं।
इसरो की अंतरिक्ष यान बनाने वाली शाखा यूआर. राव अंतरिक्ष केंद्र में कार्य कर चुके सौरजीत देबनाथ ने ब्रिटेन में टेलीविजन के सबसे कठिन माने जाने वाले क्विज टूर्नामेंट के अंतिम चरण में जगह बनाई है। वह इंपीरियल कॉलेज लंदन की चार सदस्यीय टीम में शामिल होंगे।
चंद्रयान-2 पर कर चुके हैं काम
कम्प्यूटेशनल विज्ञान में स्नातक कोलकाता के सौरजीत रोवर मिशन चंद्रयान-2 पर भी काम कर चुके हैं। बीबीसी के यूनिवर्सिटी चैलेंज ग्रैंड फाइनल में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के साथ उनकी टीम का आमना सामना होगा। बीबीसी द्वारा टीवी का सबसे कठिन क्विज टीम टूर्नामेंट के रूप में वर्णित यूनिवर्सिटी चैलेंज की मेजबानी ब्रिटिश भारतीय प्रसारक अमोल राजन द्वारा की जाती है।
कौन लेता है क्विज में हिस्सा?
ब्रिटेन के शीर्ष विश्वविद्यालयों के छात्रों की टीम क्विज में हिस्सा लेती है। देबनाथ ने कहा कि इस ब्रिटिश संस्थान के इतिहास का हिस्सा बनने का मौका पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। देबनाथ ने इंपीरियल कॉलेज लंदन में डिपार्टमेंट ऑफ अर्थ साइंस एंड इंजीनियरिंग में एप्लाइड कम्प्यूटेशनल साइंस और इंजीनिय¨रग में मास्टर डिग्री ली है।