लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल ओउन ने साल के विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब पा चुके रोनाल्डिन्हो से मुलाकात की। रोनाल्डिन्हो यहां रियल मेड्रिड और बार्सिलोना के दिग्गजों के बीच होने वाले बहुप्रतिक्षित दोस्ताना मुकाबले में हिस्सा लेने आए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लेबनान के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि ओउन ने बुधवार को रोनाल्डिन्हो का स्वागत किया और उनसे मुलाकात के दौरान कहा कि यह मैच बता रहा है कि लेबनान सुरक्षित और स्थिर है। इस मौके पर ब्राजीलियाई खिलाड़ी ने भी इस मैच के लिए बेरुत आने पर खुशी जताई।
‘एल क्लासिको ऑफ लेजेंड्स’ मुकाबला शुक्रवार को कामिली चामोउन स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में होगा। इस मैच के लिए 8,000 से भी अधिक टिकट बिक चुके हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डिन्हो के हमवतन राबटरे कार्लोस भी इस मुकाबले में हिस्सा लेंगे।