इस 15 अगस्त को बॉक्स ऑफ़िस पर एक साथ अपनी फिल्में लाने के लिए अड़े अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने समय समय पर इस बात को जोर दे कर कहा था कि वो उनका आपस में किसी तरह का टकराव नहीं है और ये दोनों ही फिल्में लोगों को ख़ूब मनोरंजन देंगी। पहले दिन के कलेक्शन ने ये साबित तो कर दिया लेकिन दोनों ने मिलकर जो किया है उसे जानकर आप वाह ज़रूर कह उठेंगे।
दरअसल सत्यमेव जयते और गोल्ड ने एक रिलीज़ हो कर बॉक्स ऑफ़िस पर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की दोनों फिल्मों ने मिला कर अब तक बॉक्स ऑफ़िस पर हुए बड़े टकराव और उससे मिले कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आपको बता दें कि करप्शन के मुद्दे पर पर बनी सत्यमेव जयते ने पहले दिन 20 करोड़ 52 लाख रूपये का कलेक्शन किया जबकि अक्षय कुमार की गोल्ड ने पहले दिन 25 करोड़ 25 लाख रूपये का। इन दोनों देसी बॉयज़ (अक्षय और जॉन की साथ की हुई फिल्म) की फिल्मों का कलेक्शन अगर मिला दिया जाए तो 45 करोड़ 77 लाख रूपये होता है। बॉक्स ऑफ़िस पर एक ही दिन दो बड़ी फिल्मों को जोड़ कर कभी इतना कलेक्शन नहीं मिला।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal