तमाम विरोध और आलोचनाओं के बावजूद डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को डीजल की कीमत में एक बार फिर इजाफा हुआ है.
तेल कंपनियों ने इस बार डीजल की कीमत में 13 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है. इसी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 81.18 रुपये पर पहुंच गई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. आपको यहां बता दें कि दिल्ली देश का अकेला राज्य है, जहां पेट्रोल से महंगा डीजल बिक रहा है.
मंगलवार को डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ था. इससे पहले, रविवार और सोमवार को डीजल के भाव में बढ़ोतरी हुई थी. सोमवार को डीजल की कीमत दिल्ली में 11 पैसे, कोलकाता में 12 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई थी.
दिल्ली 81.18
मुंबई 79.40
चेन्नई 78.22
कोलकाता 76.33
हालांकि, पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.यह लगातार 16वां दिन है जब पेट्रोल के भाव में इजाफा नहीं हुआ है. इसके दाम में आखिरी बार 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी. इस दिन पेट्रोल पांच पैसे महंगा हो गया था. फिलहाल, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये पर टिकी हुई है.
ब्लूमबर्ग इंटेलीजेंस के मुताबिक लॉकडाउन के बीच पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ा देने से केंद्र सरकार को 2.25 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त फायदा होगा. बता दें कि कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट के बाजवूद केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और अन्य टैक्स बढ़ा दिए थे.
मई महीने में केंद्र सरकार ने डीजल पर 13 रुपये लीटर और पेट्रोल पर 10 रुपये लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी थी. इस तरह भारत में ईंधन पर सबसे ज्यादा टैक्स हो गया था. इसके अलावा सरकार ने ईंधन पर रोड सेस भी 8 रुपये लीटर बढ़ा दिया था.