एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना पूरा गया है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में इसे एक सुसाइड का मामला मानाा है. लेकिन सुशांत के फैन्स अभी भी इस जांच को अधूरा मानते हैं.
वो सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. बीजेपी नेता रूपा गागुंली भी इन फैन्स के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. वो लगातार इस मामले में सीबीआई दखल चाहती हैं.
अब रूपा गांगुली ने सोशल मीडिया पर कई ट्वीट कर सुशांत मामले को अलग एंगल दे दिया है. रूपा गांगुली ने दावा कर दिया है कि सुशांत सिंह राजपूत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया था.
रूपा ने उसकी एक तस्वीर भी शेयर की है. लेकिन वहीं उन्होंने इस बात पर सवाल खड़े किए हैं कि जब पूरा बॉलीवुड पीएम से मुलाकात करने गया था, तब सुशांत वहां मौजूद नहीं थे. रूपा को ये बात कचोट रही है.
वो ट्वीट कर कहती हैं-सुशांत पीएम के शपथ समारोह में मौजूद थे. लेकिन वो उन तस्वीरों में नजर नहीं आ रहे जो दिसंबर 2018 से पहले या उसके आसपास ली गई थीं. क्या वो उस मीटिंग में मौजूद थे? किस ने बनाई थी ये लिस्ट? वहीं एक और ट्वीट में रूपा ने सवाल दागा-दिसंबर 2018 और जनवरी 2019 के बीच पीएम ने कितनी बार बॉलीवुड से मुलाकात की.
क्या उन मुलाकातों में सुशांत थे? पीएम और बॉलीवुड सितारों के बीच इन मीटिंग्स का आयोजन कौन करवाता था. पीएम से मिलने का एक प्रोटोकॉल है, मुझे पूरा विश्वास है कि सुशांत जैसा तेज और होनहार कलाकार को इस मीटिंग से दूर नहीं रखा जाता.
वहीं रूपा गांगुली ने अपने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी की सराहना भी की क्योंकि उन्होंने सुशांत को अपने शपथ समारोह कार्यक्रम का हिस्सा बनाया.
वो कहती हैं- हमारे पीएम हमेशा ही होनहार और तेज दिमाग वाले लोगों से मिलना पसंद करते हैं. ये उस वक्त की फुटेज है जब पीएम का शपथ समारोह चल रहा था और वहां सुशांत भी मौजूद थे.
मालूम हो कि रूपा गांगुली जिस मीटिंग की बात कर रही हैं वो पिछले साल जनवरी में हुई थी. उस खास मुलाकात में करण जौहर,शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट् जैसे तमाम सितारे माजूद थे.
लेकिन किसी भी फोटो में सुशांत की मौजूदगी दर्ज नहीं की गई. अब इसी बात को रूपा गांगुली मुद्दा बना रही हैं और बॉलीवुड के एक तबके को सवालों के जाल में घेरने की कोशिश कर रही हैं.