मध्य प्रदेश के मुुख्यमंत्री कमलनाथ का खून बहाने की धमकी देने वाले पूर्व विधायक और बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया । उनके इस बयान से काफी बवाल मच गया था। हालांकि, गिरफ्तारी के कुछ समय बाद ही कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। टीटी नगर इलाके के नगर पुलिस अधीक्षक उमेश तिवारी ने कहा कि सुरेन्द्रनाथ सिंह के खिलाफ बिना अनुमति के शहर के रोशनपुरा इलाके में प्रदर्शन करने पर भादंवि की धारा 188 एवं 143 के तहत गुरुवार रात को टी टी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक तिवारी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में थाने में एक ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि सुरेन्द्रनाथ ने कमलनाथ को अपशब्द कहे हैं और उनको धमकी दी है. उन्होंने उसके खिलाफ धारा 120, 109 एवं 509 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है। सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनको भोपाल के विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें चारों मामलों में तीस-तीस हजार रूपये के मुचलके पर जमानत मिल गई।
दरअसल गुरूवार को सुरेन्द्रनाथ सिंह के नेतृत्व में भोपाल नगर निगम द्वारा शहर में वर्षों से जमीं गुमठियां हटाये जाने एवं झुग्गीवासियों को मिल रहे भारी बिजली बिलों के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे – ‘हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो खून बहेगा सड़कों पर’’। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने पूछा किसका तो आरोपी नेता ने सीएम कमलनाथ का नाम लिया। हालांकि विवाद बढ़ता देख आरोपी नेता ने इस बयान को अनजाने में दिया बयान करार देकर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की।