बिहार में कृषि रोड मैप बनने के बाद कृषि क्षेत्र में उत्पादन क्षमता एवं उत्पादकता बढ़ी है। ये बातें बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहीं। वे शनिवार को पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के फाउंडेशन डे और पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में छोटे कृषि यंत्रों के अविष्कार की जरूरत है। इससे छोटे किसान लाभान्वित हो सकेंगे। उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय के कार्यों की प्रशंसा की। कहा कि विश्वविद्यालय कृषि के क्षेत्र में नए नए अनुसंधान एवं तकनीक विकसित कर कृषि को लाभकारी बनाने में अग्रणी है। 
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal