बिहार बोर्ड बारहवीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस साल 13.40 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इसमें से 78.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इसमें कला वर्ग से 77.97 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए और वाणिज्य में 91.48 प्रतिशत पास हुए. वहीं विज्ञान में 76.28 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार कुल 1045950 स्टूडेंट पास हुए.
12वीं में मधु कुमारी खगड़िया और कैलाश कुमार सिमुलतला आवासीय विद्यालय 93.6 परसेंट के साथ टॉपर हैं. इन दोनों को 500 में से 468 अंक प्राप्त हुए हैं.
इस वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए लगभग 13.5 लाख छात्र आज अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट की घोषणा राज्य शिक्षा मंत्री करेंगे जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का लिंक लाइव हो जाएगा. छात्र इन वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हेवी ट्रैफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो सकती हैं इसलिए रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक एजुकेशन पर भी उपलब्ध होगा. छात्र कहीं और जाने के बजाय इसी पेज पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
