बिहार : तेज प्रताप का पलटवार फरिया कहने वाले रामसूरत राय गुंडे है

बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने मंत्री रामसूरत राय को गुंडा बताया है. मंत्री के गांधी मैदान में फरिया लेने वाले बयान पर तेज प्रताप ने पलटवार करते हुए कहा कि ये सब लोग गुंडे हैं, लेकिन गुंडागर्दी ज्यादा दिन नहीं चलता, सदन में आकर बकबक करते हैं, जनता के बीच जायेंगे तो जनता सबक सिखा देगी.

पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि सदन में विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता है, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को हर चीज से वंचित किया जाता है, जनता के सवाल पूछने पर सत्ता पक्ष तिलमिला जाता है, उनका दिमाग खराब हो जाता है.

वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार के 64 फीसदी मंत्री दागी हैं, इनमें से 14 मंत्रियों पर गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं, एडीआर संस्था ने रिपोर्ट भी जारी की है, विधानसभा अध्यक्ष को इसकी जानकारी सबूत के साथ देंगे, हमारा आरोप बिना तथ्य के नहीं होता है, रामसूरत राय मामले मे सबकुछ मीडिया में बताया गया है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि पारू के BJP विधायक अशोक सिंह ने भी स्वीकार किया है स्कूल मंत्री जी का है, सवाल ये है कि मंत्री या मंत्री के भाई को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? पटना बाईपास में शराब मिली तो वहां थाना खुल गया, मंत्री जी की जमीन पर थाना क्यों नहीं खुल रहा? मंत्री जी ने सदन में झूठ बोला, सदन को मिसगाइड किया.

मुजफ्फरपुर शराबकांड में नाम आने के बाद से ही बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय काफी तिलमिला गए थे. सदन में बयान देते हुए वो काफी ज्यादा उग्र हो गए. उन्होंने तेजस्वी यादव के खानदान और अपने खानदान के बीच तुलना करने के साथ ही गांधी मैदान में चलकर फरिया लेने तक की बात कह डाली. मंत्री ने कहा कि पटना में उन्हें हिलाने वाला कोई नहीं है.

मंत्री रामसूरत राय ने सदन में कहा था, ‘आरजेडी के नेता 2010 से मुझपर अनर्गल आरोप लगाते रहे हैं. मैं दूसरी बार सदन आया हूं, लेकिन यहां बैठे आधे लोग मेरे परिवार को जानते हैं. मेरे खानदान पर दाग लगाने वाले व्यक्ति को सोचना चाहिए कि उसका खानदान कैसा है. मैं पूरे खानदान का विषय सदन में रख दूंगा.’

मंत्री रामसूरत राय ने कहा था, ‘अगर हिम्मत है, तो शांति से बैठिए और अगर नहीं है, तो गांधी मैदान में मिलिए, वहीं फरिया लेंगे. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पटना में कोई ऐसा नहीं है, जो मुझे हिला सकता है. मेरे भी यहां सैकड़ों रिश्तेदार हैं. लाखों यादव परिवार मेरे समर्थक हैं.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com