आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में लोग इतने उलझ जाते है कि वो अपने जरूरी कामों को भी भूल जाते है | और फिर इसी के कारण ही उन्हें दूसरे लोगो के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता है | और वो लोगो की हंसी का कारण भी बन जाते है |
वायरल विडियो: पश्चिमी बंगाल में चल रही है मुश्लिमो की ये दादा गिरी, हो रही हिन्दुओ की दुर्दशा….
हाल ही में एक ऐसा ही वाकया सामने आया है, ये बात है इंग्लैंड के शहर यॉर्कशायर की. जिसमे एक लड़की ने ऑफिस की जल्दबाजी में टी-शर्ट तो पहन ली, लेकिन टी-शर्ट के नीचे बra पहनना भूल गई | वो इतनी ज्यादा सोच में थी की वो वैसी ही हालत में अपने ऑफिस गई | जहाँ उसपर उसके बॉस की नज़र पड़ी और फिर उस लड़की के साथ कुछ ऐसा हुआ जो कोई सोच भी नहीं सकता था |
इंग्लैंड के शहर यॉर्कशायर में एक “बार” में काम करने वाली 22 साल की लड़की केट हना का दावा है कि. उसे बra नहीं पहनने पर काम से निकाल दिया गया | अपने फेसबुक अकाउंट पर केट ने एक पोस्ट में इस पूरे वाकये का जिक्र किया है | केट ने अपनी पोस्ट के साथ ग्रे क्रू नेक वाली टीशर्ट की फोटो भी अपलोड की जिस पर उसके बॉस ने आपत्ति जताई थी|
केट हेना ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, यॉर्कशायर के एक पब बर्ड एंड बीयर’ में वह एक टीशर्ट पहन कर गई थी, जिस पर उसके बॉस के भाई ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी | और उसे जॉब से निकाल दिया गया था | सोशल मीडिया पर सच्चाई बताने पर उसे कानूनी कार्रवाई की धमकियां भी मिल रही है |
केट ने लिखा, ‘कल मेरी बॉस के भाई ने मुझ पर बहुत बेहूदी टिप्पणियां की थीं, मुझे बहुत असहज महसूस हो रहा था, मैं सदमे में थी कि मेरे साथ ऐसा हो रहा है | लेकिन हैरानी की बात है जब यह सब कुछ जब हो रहा था, तो मेरी बॉस वहां मौजूद थी | और उन्होंने भी अपने भाई का साथ दिया और मुझसे कहा कि मैं बिना बra पहने हुए काम करने नहीं आ सकती हूं | यह सब कुछ मुझसे सभी स्टाफ मेंबर्स के सामने कहा जा रहा था|
आगे केट ने लिखा कि..उनकी बाते सुनकर मुझे मेरे शरीर से ही शर्म महसूस होने लगी, मेरे साथ जो छेड़छाड़ हुईउसका भी जिम्मेदार मुझे और मेरे टॉप को बताया गया। उन लोगों ने बिना बra टीशर्ट पहनकर आने पर मुझे मूर्ख कहकर मेरा मजाक उड़ाया गया|