बिग बॉस में इन दिनों असीम रियाज और हिमांशी खुराना छाए हुए हैं। दोनों एक दूसरे के क्लोज आ गए हैं। बता दें जब हिमांशी पहले घर में आई थीं तब वह किसी के साथ रिलेशन में थीं। उस समय असीम ने उनसे प्यार का इजहार किया था, लेकिन हिमांशी ने बता दिया था कि वह किसी और के साथ रिलेशन में हैं और घर से बाहर जाकर उनसे शादी कर लेंगी। लेकिन घर से बाहर जाते ही हिमांशी का ब्रेकअप हो गया। लेकिन बाहर रहकर भी हिमांशी ने असीम को खूब सपोर्ट किया।

अब हिमांशी घर में असीम की कनेक्शन बनकर लौटी हैं और हाल ही में उन्होंने अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात बताई। हिमांशी ने कहा, ‘शो के बाद मैं टूट गई थी। मेरी कंडीशन बहुत खराब हो गई थी, लेकिन चाओ(हिमांशी का बॉयफ्रेंड) मुझसे एक बार भी मिलने नहीं आया। मैं लाश की तरह पड़ी हुई थी रूम में। मेरे पागलों वाले हाल हो गए थे।’
हिमांशी ने आगे बताया, ‘मेरी मां मुझे लेकर परेशान हो गई थीं। मैंने इस रिश्ते को सब कुछ दिया, लेकिन चाओ के परिवार वालों ने एक बार भी फोन करके मेरा हाल नहीं पूछा। मैंने घर की चीजें फेंकनी शुरू कर दी थी। चाओ से बात करने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह हर बार तुम्हें बीच में लेकर आ जाता। उसने तुम्हें सपोर्ट करने पर सवाल उठाए। मैं अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं खोना चाहती थी। इसी वजह से मैंने उससे ब्रेकअप कर लिया।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal