महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा जारी है. बुधवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफा देते ही महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है.

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाला साहेब थोराट महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं. उनका नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है.
वह कांग्रेस विधायक दल के नेता भी चुने गए. महाराष्ट्र के दो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण रेस से बाहर बताए जा रहे हैं.
वहीं एनसीपी के जितेंद्र अव्हाड भी डिप्टी सीएम पद की रेस में आगे चल रहे हैं. वह एनसीपी प्रमुख शरद पवार के करीबी बताए जाते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal