दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों में मौसम ने तेजी से करवट ली है. सर्दी तो पहले ही शुरू हो गई थी लेकिन कई राज्यों में हुई जोरदार बारिश ने ठिठुरन का माहौल बना दिया है. धीरे-धीरे सर्द होते दिसंबर ने गुरुवार रात भर हुई बारिश के बाद रंग बदला और हाथ-पैर सुन करने वाली ठंड होने लगी.

दिल्ली-एनसीआर में बीती रात बारिश के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ गया और सर्द हवाएं चल रही हैं. बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. आज यानी शुक्रवार को भी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने पहले ही दो दिन की बारिश का अलर्ट जारी किया था. खराब मौसम की वजह से कई फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है तो वहीं उड़ानों के समय के बदलाव किया गया.
दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के साथ औले और कड़कती बिजली लोगों को देर रात तक सिहराती रही. स्काइमेट मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली एनसीआर मे बारिश के साथ औले गिरे. बता दें कि राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बारिश का अनुमान पहले से ही जताया गया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal