बाबरी मस्जिद : कल CBI कोर्ट में तय होंगे आडवाणी, जोशी और उमा के खिलाफ आरोप

लखनऊ : सीबीआई की विशेष अदालत मेंअयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराने के षड्यंत्र मामले के आरोपियों की साजिश के आरोप आज से तय करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. यह दो दिन 25 और 26 मई तक चलेगी.

बता दें कि आज 25 मई को महंत नृत्य गोपाल दास, रामविलास वेदांती और सतीश प्रधान सहित 5 नेताओं पर आरोप तय होंगे, जबकि लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार और साध्वी ऋतंभरा तथा विष्णु हरि डालमिया के खिलाफ 26 मई को आरोप तय करेगी.इन सभी नेताओं पर 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद को गिराने की साजिश में शामिल होने के आरोप है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई कोर्ट को इस मामले में आरोपियों के खिलाफ षड्यंत्र के आरोप भी जोड़ने के आदेश दिए थे.

गौरतलब है कि अयोध्या में 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के बाद दो FIR दर्ज हुई थीं. तब सीबीआई ने 49 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किए थे, लेकिन 13 आरोपी मुकदमा शुरू होने से पहले ही बरी हो गए. जबकि दो आरोपीअशोक सिंघल और गिरिराज किशोर का निधन हो चुका है. याद दिला दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 19 अप्रैल को रायबरेली की अदालत से मामला लखनऊ की अदालत में स्थानांतरित कर एक माह में सुनवाई शुरू कर दो साल में फैसला सुनाने के निर्देश दिए है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com