सीतापुर थाना क्षेत्र के आमाटोली तेंदूपारा में एक कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि आरोपित पुत्र ने रकम चोरी कर ली थी, बाद में उसे वापस नही कर रहा था। इस बात को लेकर बेटे का अपने पिता से विवाद हुआ और उसने फावड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम आमाटोली तेंदूपारा निवासी शनिराम को उसकी मां ने 16 हजार रुपये बांस बिक्री की राशि दी थी जिसे वह अपने पलंग के नीचे छुपाकर रखा था। बीते 20 दिसंबर की रात शनि राम के बेटे आरोपित मनेश्वर पैकरा ने उक्त रकम चोरी कर ली थी। इस बात की जानकारी मृतक शनि राम को लगने पर शनिवार की दोपहर उसने रकम वापस करने आग्रह किया ।
आरोपित मनेश्वर द्वारा रुपए वापस करने से इनकार किया जाने लगा ।इस बात को लेकर पिता पुत्र में विवाद शुरू हो गया। मामला इतना आगे बढ़ा कि आरोपित ने घर में रखे फावड़े से पिता के सिर के हिस्से में लगातार कई बार वार किया। कुछ परिजन भी मौके पर ही थे लेकिन वे कुछ समझ नहीं पाए।
घटना के बाद आरोपित वहां से भाग निकला। गंभीर अवस्था में शनि राम को परिजनों ने सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शिकायत पर सीतापुर पुलिस ने आरोपित पुत्र के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। आरोपित पुत्र पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal