बाइडन ने वैश्विक जलवायु विचार-विमर्श पर 40 नेताओं को किया आमंत्रित, PM मोदी भी शामिल

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने वैश्विक जलवायु चर्चा के लिए दुनिया के 40 नेताओं को आमंत्रित किया है, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का नाम भी इसमे शामिल है। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक, जलवायु शिखर सम्मेलन (Summit on Climate) 22 और 23 अप्रैल को आयोजित होगा।

कोरोना काल में जलवायु चिंता का विषय

बता दें कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस संक्रमण के साथ ही वैश्विक स्तर पर लगातार बदल रही जलवायु चिंता का विषय बनी हुई है, जिसके चलते अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की तरफ से वैश्विक जलवायु चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन अपनी पहली वैश्विक जलवायु चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार है।

पहली बार व्लादीमीर पुतिन और शी जिनपिंग को किया आमंत्रित

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस वैश्विक जलवायु चर्चा में बाइडन प्रशासन ने पहली बार रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को आमंत्रित किया गया है।

‘क्लाइमेट ऑन लीडर्स समिट’ के लिए बाइडन प्रशासन पूरी तरह से तैयार

बता दें कि बाइडन प्रशासन ‘क्लाइमेट ऑन लीडर्स समिट’ के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं इस समिट में जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए कई बड़े फैसले लिए जा सकेत हैं। रिपोर्ट की मानें तो प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस समारोह के जरिए अमेरिका जीवाश्म ईंधन से होने वाले जलवायु प्रदूषण को कम करने के लिए निर्णय ले सकते हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com