बॉलीवुड दुनिया में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर खूबसूरत अदाकारा प्रीति जिंटा का आज जन्मदिन है. प्रीति जिंटा के जन्मदिन के इस ख़ास मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे है उनके बारे में कुछ ख़ास बातें जिन्हे आप शायद ही जानते होंगे. बता दे कि, प्रीति ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. प्रीति ने हिंदी ही नहीं बल्कि, तेलुगु, तमिल, पंजाबी और अंग्रेजी भाषा में भी फिल्में कीं है. ख़ास बात यह है कि, प्रीति ने अपने करियर में ज्यादातर महिला प्रधान फिल्में की है.
प्रीति ने सोल्जर, दिल से, दिल्लगी, हर दिल जो प्यार करेगा, मिशन कश्मीर, क्या कहना, दिल चाहता है, चोरी चोरी चुपके चुपके, फ़र्ज़, ये रास्ते हैं प्यार के, कल हो ना हो, लक्ष्य, वीर-ज़ारा, कभी अलविदा ना कहना, सलाम नमस्ते, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. प्रीति का जन्म एक आर्मी परिवार में हुआ था इनके दो भाई दीपांकर और मनीष हैं. इनके पिता की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, उस समय प्रीति महज 13 साल की थीं. बता दे कि, प्रीति को फिल्म ‘दिल से’ के लिए फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ नई अदाकारा के अवार्ड से नवाजा गया. इसके बाद साल 2003 में उन्हें फिल्म ‘कल हो ना हो’ के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया.
यही नहीं बल्कि, प्रीती को पहले अंतर्राष्ट्रीय किरदार कनेडियाई फ़िल्म हेवन ऑन अर्थ के लिए सिल्वर ह्यूगो पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरुस्कार शिकागो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में प्रदान किया गया. गौरतलब है कि, प्रीति इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम किंग्स XI पंजाब के सह-मालकिन भी है. प्रीति का असली नाम प्रीतम जिंटा है, उन्होंने फिल्मों में कदम रखने के दौरान अपना नाम बदल कर प्रीति जिंटा कर लिया. प्रीति ने साल 2016 में अपने बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी की.