एजेंसी/
बजाज आॅटो ने नेवी से डिकमीशन आइएनएस विक्रांत युद्धपोत के इस्पात से बनी वी बाइक शुक्रवार को लाॅन्च कर इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।मीडिया से बातचीत करते हुए बजाज आॅटो के प्रेसिडेंट एरिक वास ने ‘वी’ को भारत की खराब आैर लंबी सड़कों पर शान से चलने वाली एक भरोसेमंद बाइक बताया। उन्होंने कहा कि इस बाइक को चलाने वाले लोगों को इस बाइक पर गर्व होगा।
वी बाइक की कीमत 62,076 रुपए है। इसके अलावा 999 रुपए एसेसरी के पेटे में चार्ज किए जाते हैं।
20 तारीख तक चलने वाली बुकिंग के बाद वी बाइक की डिलीवरी 23 मार्च से शुरू होगी।
इस बाइक में 150 cc वाल DTS-i इंजन लगाया गया है। यह बाइक इंजन 5500 रोटेशंस के साथ 13Nm का टाॅर्क प्रदान करता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal