एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच जब दो दिन के लिए अपूर्वा शुक्ला पुलिस की रिमांड पर थी तो उसने क्या-क्या बताया ये सामने आ रहा है। अपूर्वा ने इन दो दिनों में पुलिस को जो बातें बताई हैं वे काफी चौंकाने वाली हैं और इस केस से जुड़ी ताजा अपडेट हैं। दरअसल यह जानकारी एक बच्चे के बारे में है जो रोहित की हत्या की बड़ी वजह है। अपूर्वा ने पुलिस को बताया है कि उसने रोहित की हत्या की साजिश इसलिए रची क्योंकि उसे शक था कि जिस महिला के साथ रोहित के संबंध हैं उसका बेटा रोहित का अपना बेटा है। उसे डर था कि रोहित अपनी जायदाद उसी बच्चे के नाम कर देगा। अपूर्वा ने बताया कि रोहित का उसकी रिश्ते की भाभी से संबंध, उसे अंदर ही अंदर खाए जा रहा था। उक्त महिला को अपनी शादी के 8 साल बाद बच्चा हुआ था और यही बात अपूर्वा और रोहित के रिश्ते को खराब करती जा रही थी।