भारत में त्यौहार का सीजन शुरू हो गया है। इसको ध्यान में रखकर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल (Big Diwali Sale 2019) शुरू करने वाली है। इससे पहले शॉपिंग साइट ने बिग बिलियन डे सेल आयोजित की थी। फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल 12 से लेकर 16 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं, लोगों को इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक से लेकर होम एंड किचन प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट और आकर्षक डील्स मिलेंगी। इतना ही नहीं एसबीआई भी अपने ग्राहकों को डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर कैशबैक देगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट के प्रीमियम ग्राहक 11 अक्टूबर रात 8 बजे से सेल का लाभ उठा सकेंगे।

सूत्रों की मानें तो लोगों को इस सेल में टीवी और इलेक्ट्रॉनिक के 50,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर 75 फीसदी और होम अप्लायंसेस पर 70 फीसदी छूट मिलेगी। इसके साथ ही ग्राहक रेफ्रीजरेटर्स को 6,490 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकेंगे। इसके अलावा वॉटर प्यूरिफायर्स पर भी डिस्काउंट दिया जा सकता है।
वहीं, इस सेल में स्मार्टफोन पर 90 फीसद तक का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही ग्राहकों के लिए नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा ग्राहक स्पीकर्स और ईयरफोन्स को किफायती कीमत में खरीद सकेंगे। दूसरी तरफ जिन लोगों को फोटोग्राफी का शौक है, वह इस सेल में मात्र 17,999 रुपये की कीमत में DSLR कैमरा खरीद सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal