भारत में अपना एक नया बूस्ट चार्जिंग केबल कंज्यूमर कंपनी Belkin ने लॉन्च किया है. बेल्किन के इस चार्जिंग केबल में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इस केबल के जरिए आईफोन 8 और इससे ऊपर के मॉडल की बैटरी को सिर्फ 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. इस केबल के जरिए फोटो और वीडियो को भी आईफोन से लैपटॉप में ट्रांसफर किया जा सकता है.
यह केबल 18 वाट तक के चार्जिंग एडाप्टर को सपोर्ट करता है, इसके केबल के साथ एक दिक्कत यह है कि इसमें यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट दिया गया है. ऐसे में आप इसे यूएसबी टाइप सी सपोर्ट वाले लैपटॉप या एडाप्टर में ही इसे इस्तेमाल कर सकेंगे. इसे खासकर के एपल के प्रोडक्ट्स के लिए लॉन्च किया गया है. बेल्किन के इस फास्ट चार्जिंग केबल की लंबाई सामान्य केबल से 1.2 मीटर लंबी है. यह केबल क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और अमेजन जैसे स्टोर से 2,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. आप इसे कंपनी की वेबसाइट से खरीदते हैं तो आपको 90 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी मिलेगी. जो की कंपनी की और दिया गया बेहतर आफर्स