एजेंसी/ नई दिल्ली : पौलेंड के फुटबॉलर वोजशीच शेजेस्नी ने अपनी मंगेतर मेरिना लुचेन्को के साथ शादी रच ली है. यह शादी उन्होंने ग्रीस में आयोजित एक फंक्शन में की. हाल ही में इस कपल ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर भी शेयर की हैं.दोनों तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रहे है.
इन तस्वीरों के साथ वोजशीच ने लिखा है कि हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन, जिसे हम अपने सबसे करीबी लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं, और इस बात को सबको बताते हुए मैं खुद को दुनिया का सबसे ज्यादा खुशकिस्मत इंसान समझ रहा हूं, कि मेरिना लुचेन्को मेरी पत्नी बन चुकी हैं.”
बता दें कि वोजशीच की मंगेतर मेरिना लुचेन्को सिंगर कम मॉडल हैं और तो और यह ग्लैमर मैगजीन के कवर पेज पर भी आई थीं. इंस्टाग्राम पर इनको 1.70 लाख फॉलोअर्स करते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal