लखनऊ शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म रईस का बुधवार को ट्रेलर रिलीज हुआ। इस फिल्म के ट्रेलर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों (शिया) ने आपत्ति जताई है।
मामला ये है कि शाहरुख के इस ट्रेलर में एक सीन ऐसा फिल्माया गया है जिसमें वो एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर छलांग लगा रहे हैं। बिल्डिंग के नीचे शिया समुदाय का जुलूस दिखाया गया है। इस सीन पर सोशल साइट्स पर बवाल मचा रखा है। मांग की जा रही है कि इस सीन को पूरी फिल्म से हटाया जाए नहीं तो इसका विरोध जारी रहेगा।
सोशल साइट्स पर तेजी से ट्रेलर का स्कीनशॉट वायरल हो रहा है। फेसबुक पर लोग शाहरुख को अपशब्द भी लिख रहे हैं। अब देखना ये है कि शाहरुख की इस फिल्म से ट्रेलर हटता है कि नहीं या शाहरुख को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
इससे पहले बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने शायद पहली बार यह स्वीकार किया है कि स्टारडम अब उनकी अभिनय क्षमता पर हावी हो रहा है। शाहरुख ने कहा कि ऐसी स्थिति में भी वह खुद को अलग-अलग तरह के रोल करने से रोकना नहीं चाहते। बुधवार को अपनी नई फिल्म ‘रईस’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शाहरुख ने यह बात कही।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal