बॉलीवुड एक्टर प्रभास फिल्म बाहुबली के बाद लोगों को इतने पसंद आए कि अब फिल्म निर्देशकों और निर्माताओं की पहली पसंद बन गए हैं। दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास की अब बॉलीवुड में भी डिमांड होने लगी है। हाल ही में फिल्मी गलियारों से खबर आ रही है कि प्रभास ने एक फिल्म में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को रिप्लेस कर दिया है और रणबीर को मिलने वाले प्रोजेक्ट को अपने नाम कर लिया है।
हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘डेविल’ की, जिसका निर्माण कर रहे हैं निर्देशक संदीप वांगा। संदीप वांगा वो ही डायरेक्टर हैं, जिन्होंने ‘अर्जुन रेड्डी’ जैसी सफल फिल्म बनाई और उसके बाद उन्होंने उसका हिंदी रीमेक भी बनाया, जो काफी हिट रहा। अब रिपोर्ट्स हैं कि संदीप फिल्म डेविल का निर्देशन करने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने पहले रणवीर कपूर को साइन किया था।
अब खबर आ रही है कि डार्क थ्रिलर से साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने रणबीर को रिप्लेस कर दिया है और अब रणबीर कपूर की जगह प्रभास नजर आएंगे।
प्रभास भी अब बॉलीवुड फिल्मों में कदम रख चुके हैं और उन्हें पसंद भी किया गया है। इस साल प्रभास बॉलीवुड में डेब्यू करते हुए ‘साहो’ के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई दी थी।