‘आवारा पागल दीवाना’ और ‘वेलकम”हेरा फेरी’, फिल्मों के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवला को 3 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। फिरोज को ये सजा 8.56 लाख रुपए के टीडीएस बकाया मामले में मिली है। 2014 में एक इनकम टैक्स ऑफिसर ने फिरोज़ नाडियाडवाला पर 2009-10 के फाइनेशियल ईयर में 8.56 लाख रुपए का टीडीएस नहीं भरने मामले में कंप्लेंट दर्ज करवाया था।