अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों भारत दौरे पर हैं। मंगलवार उनके दौरे का दूसरा दिन है। इस मौके पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका औपचारिक स्वागत किया।

मोदी-ट्रंप के बीच द्वीपक्षीय वार्ता हुई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत आने से पहले दावा किया था कि भारत में उनका एक करोड़ लोग स्वागत करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘अगले हफ्ते मैं भारत जा रहा हूं। पीएम नरेंद्र मोदी मुझे बहुत पसंद हैं, मैं उनसे ट्रेड डील को लेकर भी बात करूंगा। मोटेरा स्टेडियम जाते वक्त 10 मिलियन (एक करोड़) लोग हमारा स्वागत करेंगे।’
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये ट्वीट काफी चर्चा में रहा। उनके इस ट्वीट को लेकर मशहूर फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने कटाक्ष किया है। राम गोपाल वर्मा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक करोड़ लोग जुटने के दावे पर कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘डोनाल्ड ट्रंप को एसएस राजामौली से निवेदन करना चाहिए कि वह अपने विजर्ड सीजी तकनीक का इस्तेमाल करें, ताकि अहमदाबाद में एक लाख लोग एक करोड़ दिखाई दें और इस वीडियो को बनाकर ट्रंप को तोहफे में देना चाहिए।’
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कटाक्ष करता हुए राम गोपाल वर्मा का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पता हो कि एसएस राजामौली ने साउथ सिनेमा की मशहूर फिल्म बाहूबली का निर्देशन किया है। उन्होंने इस फिल्म काफी वीएफ एक्स और विजर्ड सीजी तकनीक का इस्तेमाल किया था। जिसके दर्शकों ने काफी पसंद किया था। बात करें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के औपचारिक स्वागत के बाद उन्होंने महात्मा गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि दी।
हैदराबाद हाउस में मोदी-ट्रंप के बीच द्वीपक्षीय वार्ता हुई। साझा बयान जारी करते हुए दोनों नेताओं ने बताया कि उन्होंने रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं।
वहीं वह आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने की भारतीय कारोबारियों से मुलाकात। कई सीईओ से मुलाकात कर रहे हैं ट्रंप। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी मौजूद। ट्रंप ने कहा- भारत में अपने स्वागत से अभिभूत मैं हूं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त बयान जारी किया।
आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ दो दिन की भारत यात्रा पर 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचे। ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में 22 किमी लंबे रोड शो में शामिल होंगे और नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप सभा को संबोधित किया। इसके बाद ट्रंप और मेलानिया आगरा में ताज का दीदार किया और फिर वहां से दिल्ली पहुंचे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal