क्रूड ऑयल की कीमतों में चल रही नरमी के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजलके भाव में गुरुवार को गिरावट देखी गई. इससे पहले लगातार चार दिन पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिरता रही थी. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल के रेट में बुधवार के मुकाबले 8 पैसे और डीजल में 6 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 70.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.33 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले बुधवार को पेट्रोल 70.43 रुपये और डीजल 64.39 रुपये प्रति लीटर था.
मेट्रो सिटी में पेट्रोल-डीजल के भाव
गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.35 रुपये और डीजल की कीमत 64.33 रुपये है. मुंबई में पेट्रोल 76.04 रुपये और डीजल 67.45 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 72.61 रुपये और डीजल 66.25 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 73.09 रुपये और डीजल 68.06 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 70.45 रुपये और डीजल 63.91 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 70.69 रुपये और डीजल 63.74 रुपये प्रति लीटर है.
जानकारों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों मकें पेट्रोल और डीजल के रेट में और कमी आ सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव नरमी का सिलसिला चल रहा है. हालांकि गुरुवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड मामूली तेजी के साथ 51.23 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर दिखाई दिया. वहीं ब्रेंट क्रूड भी 60.17 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है.