Mumbai :एक्स-लवर्स अक्षय कुमार और रवीना टंडन टीवी पर एक साथ नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग कॉमेडी शो के लिए अक्षय और रवीना ने पुरानी बातें भुलाकर साथ आने का फैसला लिया है। दोनों स्टार प्लस पर आने जा रहे ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के नए सीजन में जज के रोल में दिखाई देंगे।
अभी-अभी: भारत के नए अटॉर्नी जनरल बने वरिष्ठ वकील केके वेणुगोपाल
रवीना और अक्षय की लव स्टोरी फिल्म ‘मोहरा’ (1994) की रिलीज के साथ शुरू हुई थी। दोनों पंजाबी थे और उनकी जोड़ी भी लोगों को खूब पसंद आती थी। कई मौकों पर दोनों को साथ देखा जाता था। उस वक्त बॉलीवुड में सभी को यही लगता था कि वे शादी का अनाउंसमेंट करने वाले हैं।
1999 में स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में रवीना ने यह स्वीकार किया था कि अक्षय ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। रवीना ने इस इंटरव्यू में यह भी माना था कि अक्षय और उन्होंने एक मंदिर में सगाई कर ली थी। रवीना के मुताबिक, अक्षय ने यह बात इसलिए खुलकर स्वीकार नहीं की थी, क्योंकि उन्हें अपने करियर और फीमेल फैन्स के खो जाने का डर था।
1996 में अक्षय, रवीना और रेखा स्टारर फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ रिलीज हुई। यही वह दौर था, जब मीडिया में अक्षय और रेखा की लव स्टोरी सुर्खियां बटोर रही थी। रवीना पहले ही अक्षय के रंगीन मिजाज को लेकर परेशान थीं। इसपर रेखा से जब उनका नाम जुड़ा तो उनका दिल टूट गया और उन्होंने ब्रेकअप कर लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal