अंबाला छावनी के फिनिक्स क्लब की बिजली गलत तरीके से काटने के मामले में हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) हरीश गोयल को निलंबित कर दिया है। हरीश गोयल वर्तमान में यमुनानगर के जगाधरी में तैनात हैं और उनके पास नारायणगढ़ विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी है।
फिनिक्स क्लब के चेयरमैन शैली खन्ना ने बताया कि सोमवार देर रात हरीश गोयल निक्कर पहनकर क्लब में पहुंचे, जो क्लब के नियमों का उल्लंघन है। क्लब स्टाफ ने उन्हें अंदर जाने से रोका, लेकिन गोयल दूसरे रास्ते से क्लब के बार तक पहुंच गए। जब स्टाफ ने उन्हें बाहर जाने को कहा तो उन्होंने बहस शुरू कर दी। इसके बाद गोयल ने क्लब की बिजली कटवा दी और क्लब मैनेजर को फोन पर तंज कसते हुए कहा कि कब तक जनरेटर पर बिजली चलाओगे। मामले की जानकारी मंगलवार सुबह शैली खन्ना ने ऊर्जा मंत्री अनिल विज को दी। इसके बाद विज ने तुरंत हरीश गोयल के निलंबन के निर्देश जारी किए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal