पश्चिम बंगाल : कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच पश्चिम बंगाल में आज सुबह 7 बजे से छठे और आखिरी दौर का मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में 2 जिलों की 25 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें कूच बिहार की 9 और पुरबा मेदिनीपुर जिले की 16 सीटें भी शामिल हैं. आज 170 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. अंतिम चरण में कुल 58,04,019 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान के लिए 6,765 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा.
आखिरी दौर में सभी 25 सीटों पर भाजपा और TMC के उम्मीदवार मैदान में हैं. 25 सीटों में लेफ्ट 17 और कांग्रेस 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा 8 सीटों पर BSP अपनी किस्मत आजमा रही है. कूच बिहार जिले में जुड़े 51 बांग्लादेशी एन्क्लेव नया वोट बैंक माने जा रहे हैं.
चुनाव के मद्देनजर आयोग ने सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए हैं. केंद्रीय बलों की 361 कंपनियों सहित 50 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया है.
गौरतलब है कि अब तक पांच चरणों में 294 सदस्यीय विधानसभा की 269 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. गुरुवार को 25 सीटों पर मतदान के बाद राज्य में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. इसके बाद 19 मई को मतगणना होगी.
इन सीटों पर हो रहा मतदान
आखिरी चरण में गुरुवार को मेखलीगंज (एससी), माथाभांगा (एससी), कूचबिहार उत्तर (एससी), कूचबिहार दक्षिण, शीतलकुची (एससी), सिताई (एससी), दिनहाटा, नाटाबाड़ी, तूफानगंज, तमलुक, पांसकुड़ा पूर्व, पांसकुड़ा पश्चिम, मौयना, नंदकुमार, महिषादल, हल्दिया (एससी), नंदीग्राम, चंडीपुर, पटाशपुर, कांथी उत्तर, भगवानपुर, खेजुरी (एससी), कांथी दक्षिण, रामनगर और एगरा में वोट डाले जाएंगे.