मुंबई। साल 2006 के औरंगाबाद हथियार बरामदगी मामले में मुंबई की मकोका अदालत ने 26/11 हमले के मास्टरमाइंड अबु जुंदाल और अन्य 11 आरोपियों को दोषी करार दिया है। जबकि 8 आरोपियों को बरी कर दिया गया है।
मोदी और प्रवीण तोगड़िया की हत्या का षणयंत्र
अदालत ने कहा साल 2002 में हुए गुजरात दंगों के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया की हत्या के लिए षणयंत्र रचा गया था। मकोका कोर्ट ने कहा कि यह आतंक फैलाने की बहुत बड़ी साजिश थी और आरोपियों ने इसे जिहाद का नाम दिया था।
गौरतलब है कि 8 मई 2006 को महाराष्ट्र में औरंगाबाद के पास चंदवाड़-मनमाड़ हाईवे पर एंटी टेररिज्म स्कॉवड ने एक टाटा सूमो और इंडिया कार को रोका। तलाशी के दौरान कार में 30 किलो आरडीएक्स,10 एके-47 रायफल और 3,200 कारतूस बरामद हुए। एटीएस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस के मुताबिक, कथित तौर पर इंडिका चला रहा जुंदाल पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया था। महाराष्ट्र के बीड जिले का जुंदाल मालेगांव गया और कुछ दिनों बाद बांग्लादेश पहुंचा। वहां से उसने पाकिस्तान में एंट्री की। उसे 2012 में सऊदी अरब से भारत प्रत्यर्पित किया गया था।
आपको बता दें, सैयद जैबुद्दीन अंसारी उर्फ अबु जुंदाल 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य आरोपियों में से एक है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal