भारत में प्रत्यपर्ण से बचने के लिए भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या लंदन में ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाने जा रहा है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक वेस्टमिनिस्टर कोर्ट के फैसले के खिलाफ माल्या हाई कोर्ट में अपील करने जा रहा है. बता दें कि लंदन की वेस्टमिनिस्टर कोर्ट ने विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने के आदेश दिए थे.
हालांकि अदालत ने इस फैसले के खिलाफ ब्रिटिश हाईकोर्ट में अपील करने के लिए विजय माल्या को 14 दिनों का समय भी दिया था. वेस्टमिनिस्टर कोर्ट के फैसले के बाद विजय माल्या के वकील ने कहा था कि वे इस फैसले का अध्ययन कर इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे.
62 साल के शराब कारोबारी पर भारत के सरकारी बैकों का 9 हजार करोड़ रुपये लेकर देश से फरार होने का आरोप है. माल्या से जुड़े एक नजदीकी ने कहा, “डॉ माल्या ने कोर्ट के फैसले पर निर्णय लिया है और अब वे उचित समय पर अपील करेंगे.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal