पेश हो सकते हैं ये डिवाइस Huawei P30, P30 Pro, P30 Lite आज होंगे लॉन्च,

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Huawei P30, P30 Pro और P30 Lite को आज लॉन्च करने वाला है। यह इवेंट पेरिस में 2:00pm CET (शाम के 6:30 बजे भारतीय समयानुसार) आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट को आप कंपनी के आधिकारिक स्ट्रीमिंग मीडिया के जरिए देख सकेंगे। हाल ही में आई लीक्स एवं अन्य जानकारियां अगर सही निकली तो इन तीन फ्लैगशिप डिवाइस के साथ ही Huawei के दो नए स्मार्टवॉच, स्मार्ट स्पीकर, चार्जिंग पैड्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं। आइए, जानते हैं इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के संभावित फीचर्स के बारे में

Huawei P30 सीरीज की संभावित कीमतें

Huawei P30 सीरीज की कीमतों की बात करें तो हाल में आई लीक्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को Samsung Galaxy S10 सीरीज की तरह ही प्रीमियम रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। Huawei P30 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs.80,000 में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसके 6GB रैम और 128GB वेरिएंट को Rs.78,000 में जबकि इसके हाई एंड वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज को Rs.86,000 में लॉन्च किया जा सकता है। Huawei P30 के 6GB रैम और 128GB वेरिएंट को Rs.58,500 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Huawei P30 Lite की कीमत के बारे में कई लीक फिलहाल सामने नहीं आई है।

Huawei P30 और Huawei P30 Pro में किरीन 980 एसओसी चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड पाई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन कर सकता है। Huawei P30 Pro में 6.47 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच और पतला बेजल दिया जा सकता है।

Huawei P30 Pro के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसका प्राइमरी सेंसर 40 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। फोन का सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। इसका चौथा सेंसर ToF (टाइम ऑफ फ्लाइट) कैमरा दिया जा सकता है।

टेक के नए वीडियोज देखने के लिए Jagran HiTech चैनल को सब्सक्राइब करें।

Huawei P30 के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसका प्राइमरी सेंसर 40 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। फोन का सेकेंडरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है।

Huawei P30 Pro में 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जबकि Huawei P30 में 3,650 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। Huawei P30 Lite के फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। Huawei Mate सीरीज के एक्सेसरीज खरीदें यहां।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com