मौसम बदल चुका है और अब ऐसे में आपकी स्किन ड्राई होने लगती है. इसके लिए आप अपना सकते हैं वैसेलिन पेट्रोलियम जेली जिससे स्किन को काफी लाभ मिलता है. अपनी सूखी त्वचा को कोमल करने के लिये मॉइस्चराइजर के बदले पेट्रोलियम जेली इस्तेमाल करते है. फटे होंठ, फटी एडियां और घुटनों के त्वचा के लिये भी पेट्रोलियम जेली ही इस्तेमाल करते है. तो आइये जानते हैं कितना लाभ होता है इससे.
इन तरह आप पेट्रोलियम जेली आपकी त्वचा के लिये है फायदेमंद:
इसके इस्तेमाल से त्वचा में जलन और खुजली कम होती है.
नहाने के बाद पेट्रोलियम जेली लगाने से आपकी त्वचा की नमी बनी रहती है और त्वचा सूखी नही पडती है. आप इसका इस्तेमाल सर्दि और एलर्जी कै दौरान नाक सुख जाए तो कर सकते है.
गुनगुने गरम पानी में नमक मिलाकर आपके पैर इसमें रखिये. थोड़ी देर बाद पैरों को टॉवेल से सुखाएं और पेट्रोलियम जेली लगाये और फिर धोए हुए कॉटन सॉक्स पहनें. ऐसा करने से एड़िया नहीं फटती है.
सर्दियों में सूखे हाथों को लगाने के लिये बेस्ट है. हमारी त्वचा में तेल होता है और पानी से वो मुलायम होती है.मगर ज्यादा हाथ धोने से त्वचा सूखी हो जाती है. और फिर त्वचा संबंधी बीमारियां बढ़ने लगती है, जैसे की एक्जिमा.
पेट्रोलियम जेली में जो तेल होता है वह आपकी त्वचा की नमी को बनाए रखता है और त्वचा को ड्राई होने से बचाता है. तो इस बार हाथ सूखे होने लगे तो तुरंत पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करे.
रात में सोने से पहले पूरे शरीर पर पेट्रोलियम जेली लगाए. जिससे आपकी त्वचा सुरक्षित और मुलायम रहती है.