पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर जल्द फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। पिछले दिनों वो फिल्म को लेकर काफी चर्चा में रहीं। इस बीच मानुषी छिल्लर के पिता के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मानुषी के पिता ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

मानुषी के पिता का आरोप है कि मूवर्स और पैकर्स कंपनी ने 58 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। मानुषी के पिता डॉ मित्रा बसु छिल्लर डीआरडीओ में वैज्ञानिक हैं। मुंबई मिरर के मुताबिक, वो जुलाई में मुंबई के बांद्रा से अंधेरी में शिफ्ट होने वाले थे। उन्होंने कंपनी से ऑनलाइन अपॉइनमेंट लिया था।
डॉ छिल्लर ने इसके लिए चेक के जरिए पैसे देने की बात कही थी लेकिन कंपनी के एक प्रतिनिधि जावेद ने उनसे कैश या ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा था। डॉ छिल्लर ने जब जावेद को बुलाया तो वो काम को टालता रहा। जब कंपनी की ओर से रिस्पॉन्स नहीं मिला तो उन्होंने बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने जावेद पर आईपीसी की धारा 34 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal