बॉलीवुड की धक धक गर्ल आज उस मुकाम पर है जो आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है लाखो दिलो की धड़कन रही माधुरी का सिक्का इंडस्ट्री में आज भी कायम है भले ही आज माधुरी ज्यादा फिल्मो से अपनी सुर्खियां नहीं बटोर पा रही है लेकिन इसके बावजूद माधुरी ने अपनी इतनी पहचान बना रखी है जिसे शायद ही कोई भूला पाये।
इस महिला के साथ पति ने किया हर वो काम, जिसके बाद भरे गांव के सामने पति के चाचा के साथ करना पड़ा उसको ऐसा…बाप ने भी कहा हां करो जल्दी
दरअसल उस समय माधुरी बहुत ही पतली दुबली थी जिस वजह से माधुरी से वो शादी करने के लिए तैयार नहीं थे।माधुरी के माता पिता चाहते थे वो जल्दी शादी करेके अपनी गृहस्थी बसाए उनका माधुरी का इंडस्ट्री में आना मंजुर नहीं था।लेकिन समय बितता गया औऱ माधुरी ने अपना नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
आज ना सिर्फ माधुरी अपनी शादी शुदा जिंदगी में खुश है वही सुरेश ने भी पद्मा से शादी करके अपनी जिंदगी बसा ली है।बता दें माधुरी जल्दी ही फिल्म टोटल धमाल और कलंक में नजर आएंगी।इसके अलावा सुरेश भी बॉलीवुड में अपनी आवाज को लेकर अपनी पहचान बनाने में कायम है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal