9 फरवरी 2016 को आतंकी अफजल गुरु की बरसी पर दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में देश के खिलाफ हुई नारेबाजी के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। 1200 पन्नों की इस चार्जशीट में कन्हैया कुमार के अलावा 9 अन्य लोगों के नाम हैं। चार्जशीट पर मंगलवार से सुनवाई हो सकती है।
चार्जशीट दाखिल करने की खबर पर कन्हैया कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर यह खबर सही है तो मैं मोदी जी और पुलिस को धन्यवाद देता हूं कि तीन साल बाद आखिरकार चार्जशीट दाखिल हो गई। चुनावों से पहले ऐसा होना साफ दिखाता है कि यह राजनीति से प्रेरित है लेकिन मुझे देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal