एजेंसी/ पुड्डुचेरी : कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी का पुड्डुचेरी का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। 69 वर्ष के नारायणसामी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री थे। इसके पूर्व वे यूपीए – 1 में संसदीय कार्य राज्यमंत्री थे। हालांकि मुख्यमंत्री बनने के दौरान उन्हें विधायक भी बनना होगा। फिलहाल वे विधायक नहीं हैं। ऐसे में उन्हें एक सीट पर उपचुनाव लड़ना होगा।
पुड्डुचेरी में मुख्यमंत्री पद पर नेता के चयन और सरकार के गठन को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शीला दीक्षित ने वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने नारायणसामी को विधायक दल का नेता चुन लिया। उल्लेखनीय है कि नारायण सामी तीन पर राज्यसभा सदस्य रहे हैं।
वे वर्ष 2009 में लोकसभा के लिए चयनित किए गए थे। वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव हार गए थे। लॉ ग्रेजुएट नारायणसामी ने सक्रिय राजनीति में 1985 में उतरने से पहले 10 वर्ष से अधिक समय तक कानूनी प्रयास किए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal