सचिन वाजे ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को लेकर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनकी बहाली के एवज में उनसे 2 करोड़ रुपये की रकम मांगी थी. NIA को दिए गए लिखित बयान में सचिन वाजे ने यह आरोप लगाए हैं. वाजे का कहना है कि अनिल देशमुख ने उन्हें बताया था कि वह पवार उन्हें हटाना चाहते थे लेकिन देशमुख ने उन्हें मनाएंगे. इसके एवज में उन्होंने मुझ से 2 करोड़ रुपये की मांग की थी.
वाजे ने यह भी कहा कि जब उसने देशमुख से कहा कि वह इतना पैसा देने में असमर्थ है तो उन्होंने यह रकम उससे बाद में देने की बात कही थी. वाजे ने पत्र में दावा किया है कि देशमुख ने अक्टूबर 2020 में सहयाद्री गेस्ट हाउस पर उसे बुलाया था. देशमुख ने इस दौरान वाजे से 1650 बार और रेस्त्रां से पैसे वसूलने की बात कही थी. इस पर वाजे ने कहा था कि यह मेरी पहुंच के बाहर है.जुलाई-अगस्त 2020 के महीने में वाजे को मंत्री अनिल पारब ने अपने आधिकारिक बंगले पर बुलाया था. यह वही समय था जब पुलिस अधिकारियों के 3-4 दिन में आंतरिक तबादले किए जा रहे थे.
इस दौरान मंत्री अनिल ने मुझसे एसबीयूटी के खिलाफ शिकायत मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा था और एसबीयूटी के ट्रस्टीज़ को समझौते के लिए बुलाने के लिए कहा था. उन्होंने मुझसे एसबीयूटी से पचास करोड़ मांग की बात के साथ बातचीत करने के लिए कहा था. वाजे का दावा है कि उसने इस मामले को लेकर अपनी असमर्थता जताई थी और कहा था कि उसका इस केस से कोई लेना देना नहीं है और वह एसबीयूटी से संबंधित किसी भी शख्स को नहीं जानता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
