पीएम मोदी टाटा के एयरक्राफ्ट कांप्लेक्स का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके स्पेनिश समकक्ष पेड्रो सांचेज सोमवार को गुजरात के वडोदरा में टाटा के एयरक्राफ्ट कांप्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। इस कांप्लेक्स में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा सी-295 विमान बनाए जाएंगे। यह भारत में निजी क्षेत्र की पहली यूनिट होगी जिसमें अलग-अलग स्थान पर तैयार कलपुर्जों को जोड़कर सैन्य विमान बनाया जाएगा। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स भारत में 40 विमानों को बनाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके स्पेनिश समकक्ष पेड्रो सांचेज सोमवार को गुजरात के वडोदरा में टाटा के एयरक्राफ्ट कांप्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। इस कांप्लेक्स में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा सी-295 विमान बनाए जाएंगे। यह भारत में निजी क्षेत्र की पहली यूनिट होगी, जिसमें अलग-अलग स्थान पर तैयार कलपुर्जों को जोड़कर सैन्य विमान बनाया जाएगा।

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स भारत में इन 40 विमानों को बनाएगी
गुजरात यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमरेली में 4,900 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय बयान में कहा कि समझौते के तहत 40 विमान वडोदरा संयंत्र में बनाए जाएंगे, जबकि विमानन क्षेत्र की कंपनी एयरबस 16 विमान आपूर्ति करेगी। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स भारत में इन 40 विमानों को बनाएगी।

सरकारी क्षेत्र की कंपनियां -भारत इलेक्ट्रानिक्स और भारत डायनमिक्स में योगदान देंगी
सरकारी क्षेत्र की कंपनियां -भारत इलेक्ट्रानिक्स और भारत डायनमिक्स और निजी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) इस परियोजना में योगदान देंगे। बयान में कहा गया है कि इसमें निर्माण से लेकर असेंबली, परीक्षण और योग्यता, विमान के संपूर्ण जीवन चक्र की डिलीवरी और रखरखाव तक एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र का पूर्ण विकास शामिल होगा। टाटा के अलावा, प्रमुख रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र इकाइयाँ, जैसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारत डायनेमिक्स, साथ ही निजी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम इस कार्यक्रम में योगदान देंगे।

लैंडिंग गियर और एवियोनिक्स जैसे उपकरण एयरबस द्वारा प्रदान किए जाएंगे

सी-295 परियोजना के हिस्से के रूप में, 13,000 से अधिक भागों, 4,600 उप-असेंबली और सभी प्रमुख घटक असेंबली का विनिर्माण देश में किया जाएगा। निश्चित रूप से, इंजन, लैंडिंग गियर और एवियोनिक्स जैसे उपकरण एयरबस द्वारा प्रदान किए जाएंगे, और विमान में एकीकृत किए जाएंगे। टैक्टिकल एयरलिफ्टर दो प्रैट एंड व्हिटनी PW127G टर्बोप्रॉप इंजन द्वारा संचालित है।

विमान नौ टन तक पेलोड या 71 कर्मियों या 45 पैराट्रूपर्स को ले जा सकता है और इसकी अधिकतम गति 480 किमी प्रति घंटा है। यह छोटी या बिना तैयार हवाई पट्टियों से भी संचालित हो सकता है और इसमें पैरा सैनिकों और कार्गो को छोड़ने के लिए एक पिछला रैंप है।

पीएम मोदी अमरेली में ‘भारत माता’ सरोवर का भी उद्घाटन करेंगे
पीएम मोदी अमरेली में ‘भारत माता’ सरोवर का भी उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत राज्य सरकार और ढोलकिया फाउंडेशन के बीच सहयोग के माध्यम से विकसित की गई है। मोदी विभिन्न रेल, सड़क, जल और पर्यटन परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। बयान में कहा गया है कि मोदी द्वारा उद्घाटन की जाने वाली विभिन्न रेल, सड़क, जल और पर्यटन परियोजनाओं से राज्य के अमरेली, जामनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, पोरबंदर, कच्छ और बोटाद जिलों के नागरिकों को लाभ होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com