पीएम नरेंद्र मोदी ने शांगरी-ला डायलॉग में चीन-भारत के संबंधों को लेकर कई सकारात्मक बातें कही थीं. अब चीन ने भी इन बातों का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने शांगरी-ला डायलॉग में कहा था, ‘भारत और चीन के साथ मिलकर काम करने से एशिया और दुनिया का भविष्य बेहतर होगा.
बता दें, पीएम के इस बयान का चीन ने स्वागत किया है और भारत के साथ काम करने की इच्छा भी जताई है. चीन के विदेश मंत्रायल के प्रवक्त ने कहा कि, ‘हम ऐसी सकारात्मक टिप्पणियों की सराहना करते हैं. दोनों देश अंतरराष्ट्रीय और द्विपक्षीय संबंधों को लेकर सकारात्मक हैं. चीन भारत के साथ काम करने को तैयार हैं.’
गौरतलब है कि, पीएम मोदी ने शांगरी-ला डायलॉग में कहा था कि दुनिया की सबसे अधिक जनसंख्या वाले इन दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ा है. भारत और चीन आपस के मुद्दों को सुलझाने के लिए विचार कर रहे हैं.
बता दें, अप्रैल के अखिरी हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अनौपचारिक दौरे पर चीन गए थे. वहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ करीब नौ घंटे बिताए थे. इस बीच दोनों नेताओं ने एक साथ चाय की चुस्की ली और लंच किया. हालांकि इस मीटिंग में न तो कोई समझौता हुआ और न ही दोनों नेताओं ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal