पिछले साल इस अंदाज में श्रीदेवी ने दी थी जाह्नवी को जन्मदिन की बधाई

पिछले साल इस अंदाज में श्रीदेवी ने दी थी जाह्नवी को जन्मदिन की बधाई

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर 6 मार्च को 21 साल की हो जाएंगी. यह दिन श्रीदेवी के लिए बेहद खास होता था. लेकिन इस साल उनके निधन हो जाने से कपूर परिवार बेहद गमगीन है. परिवार और फैंस के पास अब बस श्रीदेवी की तरह ही खूबसूरत यादें बचीं हैं. इन यादों के पन्ने पलटकर देखें तो पिछले साल बेटी जाह्नवी को जन्मदिन की बधाई श्रीदेवी ने खास अंदाज में दी थी.पिछले साल इस अंदाज में श्रीदेवी ने दी थी जाह्नवी को जन्मदिन की बधाई

उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर 6 मार्च 2017 को एक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने जाह्नवी की बचपन की तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों में बोनी कपूर के साथ श्रीदेवी बेटी को बर्थडे मना रहीं हैं. उन्होंने लिखा था, sridevi.kapoorHappy birthday to my angel, the most precious thing to me in the world, wish you the best birthday my baby❤️love you💕😘

खबरों के मुताबिक श्रीदेवी ने जाह्नवी के बर्थडे के कुछ प्लान्स बनाए थे. उन्होंने बोनी कपूर से इसका जिक्र भी किया था. ऐसे में श्रीदेवी के ना होने के बावजूद बोनी, जाह्नवी का बर्थडे अच्छे से सेलिब्रेट करना चाहते हैं. इस दिन पूरा परिवार डिनर पर जाएगा. वहीं जाह्नवी की सौतेली बहन अंशुला कपूर भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा होंगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com