पिछले साल अडानी ने कमाए सबसे ज्यादा पैसे,125% बढ़ी दौलत....

पिछले साल अडानी ने कमाए सबसे ज्यादा पैसे,125% बढ़ी दौलत….

भारतीय अर्थव्यवस्था भले ही सुस्ती से आगे बढ़ रही हो, लेक‍िन देश के धनकुबेरों के मामले में ऐसा नहीं है. इनकी दौलत में लगातार इजाफा होता जा रहा है. पिछले साल अडानी समूह के संस्थापक गौतम अडानी की संपत‍ि सबसे तेजी से बढ़ी है. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी की संपति में 80 फीसदी का इजाफा हुआ है.पिछले साल अडानी ने कमाए सबसे ज्यादा पैसे,125% बढ़ी दौलत....

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में देश के सबसे बड़े पोर्ट ऑपरेटर अडानी समूह के संस्थापक गौतम अडानी की दौलत 124.60 फीसदी से बढ़ी है. वहीं, दूसरे नंबर पर अडानी के बाद रिटेल चेन डी-मार्ट के मालिक राधाकृष्ण दमानी शामिल हैं. उनकी संपति 80 फीसदी की दर से बढ़ी.

अडानी की दौलत साल की शुरुआत में 4.63 अरब डॉलर (294 अरब रुपये) थी. दिसंबर तक यह दौलत बढ़कर 10.4 अरब डॉलर (करीब 661 अरब रुपये ) हो गई.  

राधाकृष्ण की मार्च 2017 में संपति 3.88 अरब डॉलर (करीब 246 अरब रुपये ) थी. दिसंबर में उनकी संपति बढ़कर 6.96 अरब डॉलर (करीब 441.30 अरब रुपये) पहुंच गई. 

वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी इस मामले में तीसरे नंबर पर रहे. उनकी दौलत में 77.53 फीसदी की तेजी से बढ़ी. 2017 की शुरुआत में उनकी संपति 22.70 अरब डॉलर (1443 अरब रुपये) थी. साल के अंत दिसंबर तक उनकी दौलत बढ़कर 40.30 अरब डॉलर (करीब 2562 अरब रुपये) हो गई.

इसके साथ ही वह दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में 20वें स्थान पर काबिज हैं. इन तीनों के अलावा कुमार बिड़ला की संपति 50.41 फीसदी, अजीम प्रेमजी की 46.72 फीसदी, उदय कोटक की संपति 44.87%, व‍िक्रम लाल 44.03 फीसदी और लक्ष्मी मित्तल की संपति 36.11% बढ़ी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com